बैरिया विधानसभा से समाजवादी पार्टी के ये होगे ऊमीदवार
बैरिया:जहा पर सभी विधानसभा सीटो पर सभी प्रत्याशिओ का शीट और टिकट का घोसड़ा हो चुका है साथ ही कांग्रेस ने अपना युवा ऊमीदवार सोनम बिन्द को इस चुनावी मैदान मे उतारा है साथ ही भाजपा ने अपना टिकट संभवतः वर्तमान विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह को उतारा है परंतु समाजवादी पार्टी के प्र्तयशी का घोषडा होना है। चुनावी राजनित के इस मेले मे समाजवादी पार्टी के टिकट हेतु पूर्व विधायक सुबाश यादव,सूर्यभान सिंह और पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल सहित कई ऊमीदवारों का नाम सामने आ रहा है। परंतु टिकिट किसको मिलेगा वो अभी तय होना है सभी लोगो को चाहने वाले चाहते है की टिकट उनके विधायक को मिले साथ ही कुछ खबर अभी तक नही आया है विधानसभा 363 बैरिया की शीट संदेह जनक हो गया है