बलिया:बार्डर पर चेकिंग अभियान मे 5अवैध त्मेंचे और 10 कारतूश के साथ बदमास गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव- 2022 को बिना किसी विवाद के संपन्न कराने के लिए जनपदीय पुलिस अपराधियों के विरुद्ध अभियान, उपद्रवियों का पहचानने अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील बूथों का जाँच करने के साथ ही जनपद के आसपास के क्षेत्र मे परसावधानी बरत रही है पुलिस ने 22 जाँच चौकी का स्थापना किया है। जिसमे 12 राज्यो के सीमा तथा 10 जिले सीमा पर हैं इसके बाद भी अवैध असलहा तस्कर पुलिस के धोका देकर कर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जाँच के दौरान दुबहर पुलिस व वाराणसी एसटीएफ ने सोमवार की रात संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जनेश्वर मिश्र सेतु पिकेट के पास से 5 असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया। वहीं उनके पास से 5 अवैध पिस्टल, 10 मैग्जीन एवं एक स्कार्पियो को बरामद हुई। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ से नाम व पता अंशू कुमार उर्फ टिंकू पुत्र अनिल प्रसाद निवासी शंकरपुर थाना बांसडीहरोड, अभिषेक कुमार राय पुत्र आनंद कुमार राय निवासी देवकली थाना सुखपुरा, अमित सिह पुत्र राजेश्वर सिंह निवासी ग्राम भवनटोला सिताब दियर थाना बैरिया दीपक तिवारी पुत्र राजमोहन निवासी बहुआरा थाना सहतवार वर्तमान पता बेदुआ मोहल्ला थाना कोतवाली तथा योगेश राय पुत्र सुनील राय निवासी ग्राम देवकली थाना सुखपुरा बताया।

देखिये पूरी रिपोर्ट

एसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि एसएसटी व एफएसटी टीम लगातार कार्रवाई की जा रही है। दुबहर पुलिस व वाराणसी एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सोमवार की रात जनेश्वर सेतु के पास से पांच असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया। असलहा कहां से ला रहे थे और कहां ले जा रहे थे। इस धंधे में कब्ज से संलिप्त है। इनके साथ-साथ और कौन-कौन लोग है। इन बिंदुओं पर विवेचना चल रही है। अंशू कुमार उर्फ टिंकू के खिलाफ जनपद के विभिन्न थाना अंतर्गत 15 मुकदमा दर्ज है। जिसमें थाना बांसडीह रोड गुंडाएक्ट व धारा 110 जी, हल्दी में गैंगेस्टर समेत तीन, दुबहर में चोरी से लेकर धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास, आम्सएक्ट, सहतवार में एक, शहर कोतवाली में धारा 392 समेत गुंडाएक्ट, बैरिया में मुकदमा दर्ज हैं वहीं, अभियुक्त मोहन राय उर्फ योगेश राय के विरूद्घ जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत कुल 10 मुकदमा दर्ज किए गए है। इनमें सुखपुरा, दुबहर में आर्म्सएक्ट, उभाव में गैंगस्टर एक्ट आदि शामिल है। अभियुक्त दीपक तिवारी पुत्र राजमोहन के खिलाफ सुखपुरा थाने में तथा दुबहर में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। इसके विरूद्घ कुल पांच मुकदमा दर्ज है।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ