विधानसभा चुनाव- 2022 को बिना किसी विवाद के संपन्न कराने के लिए जनपदीय पुलिस अपराधियों के विरुद्ध अभियान, उपद्रवियों का पहचानने अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील बूथों का जाँच करने के साथ ही जनपद के आसपास के क्षेत्र मे परसावधानी बरत रही है पुलिस ने 22 जाँच चौकी का स्थापना किया है। जिसमे 12 राज्यो के सीमा तथा 10 जिले सीमा पर हैं इसके बाद भी अवैध असलहा तस्कर पुलिस के धोका देकर कर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जाँच के दौरान दुबहर पुलिस व वाराणसी एसटीएफ ने सोमवार की रात संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जनेश्वर मिश्र सेतु पिकेट के पास से 5 असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया। वहीं उनके पास से 5 अवैध पिस्टल, 10 मैग्जीन एवं एक स्कार्पियो को बरामद हुई। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ से नाम व पता अंशू कुमार उर्फ टिंकू पुत्र अनिल प्रसाद निवासी शंकरपुर थाना बांसडीहरोड, अभिषेक कुमार राय पुत्र आनंद कुमार राय निवासी देवकली थाना सुखपुरा, अमित सिह पुत्र राजेश्वर सिंह निवासी ग्राम भवनटोला सिताब दियर थाना बैरिया दीपक तिवारी पुत्र राजमोहन निवासी बहुआरा थाना सहतवार वर्तमान पता बेदुआ मोहल्ला थाना कोतवाली तथा योगेश राय पुत्र सुनील राय निवासी ग्राम देवकली थाना सुखपुरा बताया।