बलिया: मकान पर कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प, महिलाओं ने किया सड़क जाम

बलिया: मकान पर कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प, महिलाओं ने किया सड़क जाम

Girl in a jacket

बलिया के इशरतगंज मोहल्ले में मकान पर कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग आपस में भिड़ गए। आरोप है कि इस दौरान पुलिस की लाठी से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद लोग उग्र हो गए। एक पुलिसकर्मी को घेर लिया और पिटाई कर दी। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मोहल्ले की महिलाओं ने अस्पताल के गेट पर ही सड़क जाम कर दिया। शहर कोतवाल के काफी समझाने बुझाने के बाद जाम समाप्त हुआ। कोतवाली थानाक्षेत्र के इशरतगंज मोहल्ले में मनोज प्रसाद और दीपक केसरी आदि में मकान पर कब्जे को लेकर विवाद है।

घर की महिलाओं ने शुरू किया था विरोध

मनोज प्रसाद पक्ष का आरोप है कि उसके भाई ने घूरन ने अपने हिस्से का मकान दीपक केसरी को बेच दिया है। अभी बंटवारा नहीं हुआ है। ये मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उन लोगों का आरोप है कि रविवार को बिचलाघाट चौकी प्रभारी अमरजीत यादव सिपाहियों के साथ मकान पर कब्जा कराने पहुंचे थे। बताया जाता है कि मकान में हिस्सेदार महिलाएं विरोध में खड़ी हो गईं। जोर-जबरदस्ती शुरू हुई तो महिलाएं व अन्य पुलिस से भिड़ गए और धक्कामुक्की होने लगी। इस दौरान विरोध कर रहे मनोज के रिश्तेदार रविकांत (48) का सिर फट गया। इससे नाराज लोगों ने एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी। मौके पर फोर्स पहुंची तो स्थानीय लोग घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। मोहल्ले के काफी लोग भी अस्पताल पहुंच गए। इलाज के बाद महिलाएं अस्पताल के मुख्य गेट पर बैठ गईं। कुछ सड़क पर लेट भी गईं और सड़क जाम कर दिया। मामले की जानकारी होने के बाद भारी संख्या में पुलिस इशरतगंज मुहल्ले में व जिला अस्पताल पहुंची।

दोनों पक्षों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज

Girl in a jacket

सड़क जाम कर रही महिलाओं को किसी तरह पुलिस ने समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया। सीओ सिटी भूषण वर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सीओ सिटी ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। पुलिस के सामने ही मारपीट करने लगे। रोकने पर पुलिस के साथ भी मारपीट की गई है। दोनों पक्षों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के साथ मारपीट में भी एफआईआर दर्ज की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ