पिपरा खुर्द गांव में 87 मतदाताओं का नाम सूची से गायब

क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव में मतदाताओं का नाम सूची से गायब होने का मुद्दा अमर उजाला की ओर से उठाने पर जिला प्रशासन के कान खड़े हो गए। तहसीलदार ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता की। 87 लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए फार्म भरवाए गए। फेफना विधानसभा के ब्लाक गड़वार के पिपरा खुर्द के बाशिंदों का नाम मतदाता सूची से गायब था। अमर उजाला ने एक फरवरी के अंक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। वर्ष 2015 में ग्राम पंचायत के परिसीमन में मतदाता सूची से इस गांव के सभी वोटरों का नाम कटने के बाद इनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाया था। अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद तहसीलदार गांव पहुंचे। ग्रामवासियों से वार्ता कर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल कराने की कवायद में जुट गए। संबंधित बीएलओ को मौके पर बुलवाया, लेकिन कोई बीएलओ उपस्थित नहीं हो पाया। उन्होंने ग्रामवासियों से दो फरवरी को निर्वाचन कार्यालय में फार्म जमा कराने को कहा। गांव के कृष्णा यादव ने बताया कि जिला मुख्यालय पर एसडीएम सदर ने भी इसका संज्ञान लिया। उनके मौखिक आदेश पर कुल 87 लोगों का फार्म कार्यालय में जमा हुआ। कार्यालय से बताया गया कि सभी नाम पोर्टल पर चढ़ा दिया गया है। सप्ताह के भीतर ऑनलाइन वोटर लिस्ट में देखा जा सकता है।

Girl in a jacket

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ